लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पशुओं को मुंह-खुर रोग से बचाने के लिए आरंभ हुआ टीकाकरण अभियान

PRIYANKA THAKUR | 13 नवंबर 2021 at 1:52 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / ऊना , वीरेंद्र बन्याल

पशुओं को मुंह-खुर रोग से बचाने के लिए जिला ऊना में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। पशु पालन विभाग की टीमों ने टीकाकरण आरंभ किया, जिसके तहत पहले दिन विभाग ने 3255 पशुओं को टीके लगाए। इस रोग से पशुधन के बचाव के लिए विभाग ने अगले 45 दिन में 1.35 लाख पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।

कोटला कलां गौशाला में टीके लगाने के लिए पशु पालन विभाग की ओर से डॉ. सुरेश धीमान, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी हकीकत राय तथा फार्मासिस्ट अनीता देवी उपस्थित रहीं।इस बारे जानकारी देते हुए सहायक निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. सुरेश धीमान ने बताया कि पशुओं में होने वाला यह रोग जीवाणु जनित है और तेजी से फैलता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अगर लक्षण का पता लगने के बाद पशुओं का शीघ्र इलाज न किया जाए, तो 24 घंटे के भीतर पशु की मौत हो जाती है। इसलिए टीकाकरण बेहद आवश्यक है। टीकाकरण अभियान के तहत जिला में पालतू पशुओं के साथ-साथ गौशालाओं व गौ-अभ्यारण्य थाना खास में रखे गए जानवरों को भी टीके लगाए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें