लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डिवाइडर से टकराया महिला का पांव, गिरने से मौत

Published BySAPNA THAKUR Date Nov 11, 2021

HNN/ ऊना

आईएसबीटी ऊना में एक महिला का पांव डिवाइडर से टकरा गया जिस कारण वह अनियंत्रित होकर निचे गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरविंदर कौर (49) पत्नी स्वर्गीय स्वर्ण सिंह निवासी अटी तहसील फिल्लौर जिला जालंधर का पैर डिवाइडर से टकराया तथा वह नीचे गिर गई।

निचे गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हुई जिसे उपचार के लिए तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया परंतु उसकी जान न बच सकी। बताया जा रहा है कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि एक महिला की गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841