HNN / चंबा
जिला चंबा में एचआरटीसी बस का एक चालक नशे में धुत होकर बस चला रहा था। इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ। उधर एचआरटीसी प्रबंधन को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए चालक को निलंबित कर उसके खिलाफ जांच बैठा दी है। जानकारी के अनुसार बस में काफी सवारियां सवार थी। नशे की हालत में चालक बस को इधर से उधर घुमा रहा था।
जब काफी देर तक सवारियों ने चालक की हरकतें देखी तो उन्होंने 3 घंटे के सफर के बाद बस को बडोह नामक स्थान पर रुकवा दिया और इसकी सूचना तुरंत निगम प्रबंधन को दी। सूचना मिलते ही अड्डा इंचार्ज और जेटीओ मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अन्य चालक को मौके पर बुलाकर सवारियों को शिमला के लिए रवाना किया और नशे में धुत चालक का मेडिकल करवाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर आरएम राजन जमवाल ने बताया कि चालक को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच बैठा दी गई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने पर चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और इस तरह की हरकत करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group