लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वाद विवाद प्रतियोगिता में जिला स्तर पर जुन्गा स्कूल रहा प्रथम

SAPNA THAKUR | 1 नवंबर 2021 at 11:57 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

पूर्ण राजस्व स्वर्ण जंयती समारोह के उपलक्ष्य पर शिक्षा विभाग शिमला द्वारा ऑनलाईन जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा ने वाद विवाद प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल की अंग्रेजी विषय की प्रवक्ता शशी चौहान ने बताया कि छठी से आठवीं कक्षा की नारा लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा की छात्रा यशस्वी ने प्रथम और एंजेल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

जबकि एकल गायन में भी जुन्गा स्कूल की छात्रा खुशबु ने प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार 9वीं से 12 कक्षा वर्ग की जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में जुन्गा स्कूल की डिंपल ने प्रथम तथा भाषण प्रतियोगिता में कीर्ति दूसरे स्थान और एकल गायन में इसी स्कूल के छात्र जतिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डॉ अनिता पठानिया ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कहा कि पाठशाला में बच्चों को किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर उनके चहुंमुखी विकास के लिए समय-समय पर अनेक कार्यक्रम करवाए जाते हैं ताकि बच्चों में प्रतिस्पर्धा, नेतृत्व और आत्म विश्वास की भावना उत्पन्न हो। शशी चौहान ने बताया कि आगामी 9 नवंबर को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिसमें जिला स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भाग लेगें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें