लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

IIFA 2025 में ‘लापता लेडीज’ का दबदबा, CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रतिभा रांटा को दी बधाई

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / शिमला

हिमाचल की बेटी प्रतिभा रांटा ने जीता बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अवॉर्ड

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड 2025 का आयोजन इस बार भारत में हुआ, जहां फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 अलग-अलग श्रेणियों में अवॉर्ड अपने नाम किए। जयपुर में 8 और 9 मार्च को हुए इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बेस्ट फिल्म सहित कई अन्य प्रमुख पुरस्कार मिले।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हिमाचल की प्रतिभा रांटा ने किया कमाल

इस फिल्म में अपनी दमदार अदाकारी से हिमाचल की प्रतिभा रांटा ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने महिलाओं के संघर्ष और उनकी भावनाओं को बेहद प्रभावी तरीके से पर्दे पर उतारा, जिससे उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें IIFA में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रतिभा को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि वह हिमाचल और देश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा हैं।

फिल्म ‘लापता लेडीज’ को 10 श्रेणियों में अवॉर्ड

  1. बेस्ट फिल्म – लापता लेडीज
  2. बेस्ट एक्ट्रेस – नितांशी गोयल
  3. बेस्ट डायरेक्टर – किरण राव
  4. बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस – प्रतिभा रांटा
  5. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – रवि किशन
  6. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – संपत राय
  7. बेस्ट लिरिक्स – प्रशांत पांडे (सजनी रे)
  8. बेस्ट एडिटिंग – जबीन मर्चेंट
  9. बेस्ट स्क्रीनप्ले – स्नेहा देसाई
  10. बेस्ट स्टोरी (मूल) लोकप्रिय श्रेणी में – बिप्लब गोस्वामी

ऑस्कर तक पहुंची थी ‘लापता लेडीज’

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी ‘लापता लेडीज’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की। महज 4-5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 26.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दमदार कहानी और बेहतरीन निर्देशन की वजह से यह फिल्म इस साल ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी, हालांकि अंतिम चरण में यह अवॉर्ड जीतने से चूक गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें