लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिव शक्ति कॉलोनी में चोरों ने लगाई सेंध, 95 हजार नकदी और गहने गायब

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Nov 1, 2021

HNN / पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के तहत आने वाली शिव शक्ति कॉलोनी में चोरों ने सेंध लगा कर गहने सहित नकदी पर हाथ साफ किया। वही पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिव शक्ति कॉलोनी में रहने वाले अनूप सिंह सिसोदिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह काम के सिलसिले में विकासनगर गया हुआ था। जब वह वापस घर आया तो उसने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था।

उसने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो बद्रीपुर निवासी रूपेंद्र सिंह जो एक जिम ट्रेनर का काम करता है वह अलमारी से गहने निकाल रहा था। उसने बाहर से जब दरवाजा खटकाया तो चोर दूसरे कमरे की खिड़की से बाहर निकलने लगा। हालांकि उसने आरोपी को पकड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन वह धक्का देकर वहां से फरार हो गया। उसने बताया कि 95 हजार रुपए राशि और सोने के गहने घर से गायब है।

उधर डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता आरोपियों को भलीभांति पहचानता है जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और उनके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841