HNN / ऊना
जिला ऊना के तहत आने वाले कटौहड़ में एक स्थानीय व्यक्ति का शव नाले से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 44 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र बंसी लाल के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार प्रवीण मुबारकपुर में एक बार पर काम करता था। काफी समय से पत्नी के साथ चल रहे विवाद के कारण वह 24 अक्टूबर से छुट्टी पर था।
अंतिम बार प्रवीण को शुक्रवार को गांव में देखा गया था। उसके बाद उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की जब प्रवीण कहीं नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई। इसी बीच बीते कल जब गांव का एक व्यक्ति जंगल में लकड़ियां काटने के लिए गया तो उसने नाले में प्रवीण का शव देखा और तुरंत गांव वालों को इसकी सूचना दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, डीएसपी अम्ब इल्मा अफरोज ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group