HNN/ ऊना
हादसा अम्ब-ऊना रोड पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मृत्यु हो गई है। मृतक की शिनाख्त सुभाष चंद (45) पुत्र सुखदेव निवासी अप्पर अंदौरा के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
कुठेड़ा खैरला में पेट्रोल पंप के समीप पेश आया है। चालक अपनी ऑटो लेकर जा रहा था और वाहन में एक सवारी भी सवार थी। इसी दौरान जैसे ही वह पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा दो सड़क पर अचानक बेसहारा पशु आ गए। पशुओं को बचाने के चक्कर में उसने नियंत्रण खो दिया और ऑटो पलटकर एक कार से टकरा गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसा इतना भयानक था कि ऑटो चालक अपने ही वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गया तथा उसकी मौत हो गई। तो वहीं इस हादसे में शेर सिंह (55) पुत्र संतराम निवासी बीजापुर भी गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में जारी है। डीएसपी अम्ब इल्मा अफरोज ने खबर की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group