लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दुर्गम व जनजातीय क्षेत्र बड़ा भंगाल का हर घर होगा रोशन -एसडीएम

PRIYANKA THAKUR | 26 अक्तूबर 2021 at 12:33 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / काँगड़ा

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में सौर ऊर्जा के लिए 168 पैनल पहुंच गए हैं। 250 किलोवाट के यह सोलर पैनल ऑफ ग्रिड हैं। इसके साथ बैटरी बैकअप भी है। बैटरी की वारंटी पांच साल की है। चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए पैनल पहुंचाए गए। एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि बड़ा भंगाल में 168 घर हैं।

उन्होंने बताया की हर घर में एक-एक सोलर पैनल लगेगा जिससे हर घर में चार ट्यूब के साथ एक टीवी भी चलेगा। वहीं, फोन भी चार्ज कर सकेंगे। लोग इस पैनल का इस्तेमाल छोटे-छोटे कामों के लिए कर सकेंगे, जिससे उनका जीवन ही बदल जायेगा। एसडीएम सलीम आजम ने कहा कि प्रदेश के दुर्गम व जनजातीय क्षेत्र को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी दुर्गम एरिया के लिए ऐसे पैनल लाये जा रहे हैं, जिससे बिजली सूरज की रोशनी से पैदा होती है। उसका प्रयोग सबधिंत घर में ही किया जा सकता है। ऐसे में बड़ा भंगाल के लोगों को सर्दियों में सूर्य की रोशनी का बड़ा सहारा मिलने जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें