हिमाचल में भारी बर्फबारी के चलते तीन पर्यटकों की मौत, बाकि बचे पर्यटकों को…

HNN / किन्नौर

किन्नौर के बरुआ कंड में तीन पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई है। डीसी किन्नौर अपूर्व देवगन ने हादसे की जानकारी दी है। किन्नौर डीसी ने बताया कि 13 पर्यटक रोहड़ू के जांगलिक से किन्नौर के बरुआ कंडे होते हुए सांगला आ रहे थे। तभी विपरीत परिस्थिति और भारी बर्फबारी के चलते 3 पर्यटकों की रास्ते में ही मौत हो गई।

जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन किन्नौर ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। 10 पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस दल को बरुआ कंडा भेजा गया है। जबकि, तीन शवों को लाने के लिए आईटीबीपी के जवानों का एक दल मौके पर भेज दिया गया है।

बता दे कि ये सभी पर्यटक मुंबई व गोवा से संबंधित हैं। इनमें एक महिला भी शामिल है। डीसी अपूर्व देवगन ने जिले में आने वाले सभी पर्यटकों व स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि खराब मौसम व बर्फबारी के चलते ऊंचे स्थानों, चोटियों व कड़ों पर ना जाएं।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: