लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

4 माह से एचआरटीसी बस सेवा बंद होने से 44 पंचायतों को झेलनी पड़ रही परेशानी

PRIYANKA THAKUR | 23 अक्तूबर 2021 at 1:01 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / संगड़ाह

बसों की भारी कमी के चलते करीब एक दशक से परेशानी झेल रही विकास खण्ड संगड़ाह की 44 पंचायतों की दिक्कते एचआरटीसी ने क्षेत्र मे दो बस रूट बंद कर तथा रविवार को छुट्टी घोषित कर और ज्यादा बढ़ा दी है। कोरोना काल में बंद हुई उपमंडल संगड़ाह मे चलने वाली सोलन-संगड़ाह-नाहन व हरिपुरधार-संगड़ाह-चंडीगढ़ बस को 4 माह बाद भी निगम द्वारा चालू न किए जाने से क्षेत्रवासियों को मौजुदा बसों मे खड़े होने को भी कईं बार जगह नही मिली है।

करीब 90,000 की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में एचआरटीसी की केवल 2 दर्जन बसें चलती है जिनमें से नाहन डिपो की दो बसों को बंद किया जा चुका है और सोलन डिपो ने भी संगड़ाह-राजगढ़ तथा राजगढ़-रेणुकाजी बस के निर्धारित रूट डायवर्ट कर दिए। इसके अलावा नौहराधार-हरिद्वार बस केवल उद्घाटन के दो सप्ताह बाद तक ही चली। ऐसे मे मौजुदा बसों में न केवल असमान्य भीड़ दिख रही है, बल्कि बिना टैक्सी परमिट के छोटे वाहन मालिकों द्वारा भी निर्धारित दर से कहीं ज्यादा किराया वसूल कर बिना टेक्स दिए सवारियां ढोकर परिवहन विभाग को चूना लगाया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उधर, एचआरटीसी के आरएम नाहन संजीव बिष्ट के अनुसार दरसल निगम के तारादेवी डिपो द्वारा नाहन-सोलन बस से कुछ ही समय पहले अपनी एक बस इस रूट पर चलाई गई तथा घाटे के चलते इसे बंद करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे निगम द्वारा सभी बसों के रूट शुरू किए जा रहे हैं।‌ 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें