HNN/ बिलासपुर
थाना बरमाणा पुलिस ने हेरोइन की खेप सहित एक तस्कर को काबू किया है। पुलिस ने गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। बरोटा जट्टां स्थित एक निजी होटल के समीप पुलिस की नजर राकेश कुमार निवासी छांब डाकघर हरनोडा तहसील सदर जिला बिलासपुर पर पड़ी।
व्यक्ति ने जैसे ही पुलिस टीम को सामने पाया तो वह घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। जब पुलिस को व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसे पकड़ कर व्यक्ति के हाथ में मौजूद कैरी बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कैरी बैग से 27.60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति के कब्जे से हेरोइन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके से हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी हेरोइन की खेप कहां से लेकर आया था और कहां ले जा रहा था पुलिस उसकी हर पहलू से जांच करेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group