लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजस्थान भेजी अनार से लदी पिकअप हुई गायब, पुलिस ने दर्ज किया मामला

SAPNA THAKUR | 20 अक्तूबर 2021 at 3:55 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ कुल्लू

जिला कुल्लू के भुंतर सब्जी मंडी के तहत राजस्थान भेजी अनार से भरी पिकअप अचानक गायब हो गई है। पिकअप के चालक सन्नी से जब संपर्क साधने की कोशिश की गई तो उसका नंबर बंद आया। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि पिकअप चालक ने अनार को कहीं और बेच दिया है।

लिहाजा, इस बाबत शिकायत अनुज कुमार निवासी गांव व डाकघर शमशी तहसील भुंतर जिला कुल्लू ने भुंतर थाना में दर्ज करवाई है। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने भी शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अनुज कुमार की माने तो पिकअप नंबर पीबी 65ए डब्लू-1973 में अनार के 275 बाक्स लोड कर भुंतर सब्जी मंडी से राजस्थान के सीकर के लिए भेजा गया था। अनुज कुमार ने बताया कि 14 अक्टूबर को भेजी गई यह पिकअप अभी तक सीकर राजस्थान फल मंडी नहीं पहुँची है।

अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि राजस्थान भेजी गई अनार से लोड पिकअप के गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में गहनता से तहकीकात कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें