HNN/ काँगड़ा
कोविड-19 काल के इस दौर में नवरात्रों के दौरान जिला के सभी शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की चहल-पहल रही। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष भारी तादाद में श्रद्धालु शक्तिपीठों में दर्शन करने पहुंचे। वही प्रसिद्ध शक्तिपीठ बृजेश्वरी मंदिर में इस बार श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर मां के चरणों में लाखों की नकदी सहित सोना-चांदी भी अर्पित किया है जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक है।
इस बार मां के दर पर प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचे। शारदीय नवरात्र मेले के दौरान तकरीबन डेढ़ लाख से भी अधिक श्रद्धालु बृजेश्वरी मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में 50,95,257 रुपये की नकदी सहित 62 ग्राम पांच सौ मिली ग्राम सोना और 342 ग्राम चांदी अर्पित की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पिछले साल नवरात्र मेलों की तुलना में इस साल चढ़ावे में करीब चार गुणा बढ़ोतरी आंकी गई। पिछले साल कुल 12,31,880 रुपये का चढ़ावा चढ़ा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group