लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालाअंब/ पुलिस ने बाइक चोरी मामले में पकड़े दो आरोपी, पूछताछ जारी

PRIYANKA THAKUR | 15 अक्तूबर 2021 at 3:32 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / कालाअंब

जिला सिरमौर में बाइक चोरी की घटनाएं निरंतर सामने आ रही है। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं। लेकिन काला अंब में हुई बाइक चोरी मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह नारायणगढ़, अंबाला का रहने वाला है तथा ग्लोबल डिवाइसेज कालाअंब में वर्कर है। उसने बताया कि 12 अक्टूबर को अपनी बाइक कंपनी के बाहर गेट के समीप खड़ी कर दी। जब वह शाम को वापिस घर जाने के लिए निकला तो उसने देखा कि गेट के बाहर से बाइक गायब थी।

उसने आसपास सभी जगह पूछताछ की लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। वही जब उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो पुलिस ने फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति पीठ की तरह से दिखाई दिए जो शिकायतकर्ता की बाइक को सडौरा हरियाणा की तरफ ले जाते हुए दिखे । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। इस दौरान एक आरोपी ने अपने पास एक बाइक होने की पुष्टि की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सीसीटीवी फुटेज की मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है। बता दें कि 12 तारीख को काला अंब ढाबे के बाहर से भी एक बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस उन चोरों को भी काफी दिनों से तलाश रही थी। अब आपको यह भी बता दें कि वह दोनों चोर यही है। इन दोनों चोरों ने 12 तारीख को इन दोनों घटनाओं को अंजाम दिया। आरोपियों की पहचान प्रिंस उर्फ सोनू और अक्षित के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह दोनों आरोपी किसी चोर गिरोह के हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें