लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित

Published BySAPNA THAKUR Date Oct 11, 2021

HNN/ कांगड़ा

दसवीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित कर दिया गया है। इस बाबत बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अगस्त 2021 में संचालित मैट्रिक की कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार तथा अतिरिक्त विषय की परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से ली गई दसवीं की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम 59.26 फीसदी रहा है। बताया कि इस परीक्षा को 243 परीक्षार्थी ने दिया, इनमें से 144 परीक्षार्थी इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाए हैं। बोर्ड वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड किया गया है जहां से परीक्षार्थी इसे देख सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी कार्य दिवस के दौरान बोर्ड कार्यालय में भी परिणाम संबंधी जानकारी ले सकते हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841