HNN/ काँगड़ा
कभी-कभी लापरवाही अपनी और दूसरों की जान पर भारी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है प्रदेश के जिला कांगड़ा में जहां एक व्यक्ति को सांप ने डस लिया। जिसके बाद परिजन पीड़ित को अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़फूंक के चक्कर में पड़ गए।
नतीजा सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति की 4 दिन बाद मृत्यु हो गई। मामला फतेहपुर विकास खंड की मनोह सिहाल पंचायत का है। यहां मनोह सिहाल निवासी 45 वर्षीय सुनील कुमार को 4 दिन पहले सांप ने डंस लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
जिसके बाद परिजन झाड़फूंक के चक्कर में पड़ गए परंतु व्यक्ति की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। थक हारकर परिजन पीड़ित व्यक्ति को सिविल अस्पताल रैहन लेकर पहुंचे। यहां से व्यक्ति की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे नूरपुर अस्पताल रैफर कर दिया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस चौकी प्रभारी अजय धीमान ने पुष्टि की है।