लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अश्विन नवरात्रि के पहले दिन मां के जयकारों से गूंजा मां बाला सुंदरी मंदिर

SAPNA THAKUR | 7 अक्तूबर 2021 at 1:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

उत्तर भारत के प्रसिद्ध महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्रि के पहले दिन पूरा मंदिर परिसर मां के जयकारों से गूंजा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल व उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने वीरवार सुबह 5 बजे मंदिर पहुंचकर आरती में भाग लिया और मां बाला सुंदरी के दर्शन किए।

नवरात्रि के पहले दिन जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के नियमों का पालन करवाया गया व सभी श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश की इजाजत दी गई। इस अवसर पर एसडीएम नाहन व सहायक आयुक्त मेला कमेटी रजनेश कुमार ने बताया कि इस पूरे मेले के दौरान श्रद्धालुओं को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जिसके अतंर्गत उचित दूरी, मास्क पहनना, हाथों को सेनिटाइज करना शामिल है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मन्दिर प्रवेश के दौरान श्रद्धालुओं को न्युनतम 6 फुट की दूरी बनाई रखनी होगी। इसके अतिरिक्त, मन्दिर में दर्शन के दौरान मूर्तियों को छूने तथा चुन्नी चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा और मन्दिर में भजन-कीर्तन, की अनुमति नहीं होगी। जबकि धर्मशालाओं में 50 प्रतिशत क्षमता पर रात्री ठहराव की व्यवस्था होगी। इसके अतिरिक्त मन्दिर परिसर के बाहर लगने वाले लंगर की अनुमति नही होगी।

आदेशानुसार केवल सूखा प्रसाद ही चढाया जा सकेगा व श्रद्धालुओं की सामुहिक या व्यक्तिगत रूप से पूजा-अर्चना, कन्या पूजन, हवन, मुन्डन पर प्रतिबंध रहेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें