लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदेश में होने जा रहें चारों उप-चुनाव के लिये कांग्रेस पूरी तरह तैयार- राठौर

PRIYANKA THAKUR | 5 अक्तूबर 2021 at 3:49 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / शिमला

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि प्रदेश में होने जा रहें चारों उप चुनाव के लिये कांग्रेस पूरी तरह तैयार व एकजुट है। उन्होंने कहा कि भाजपा अंतर्कलह से ग्रस्त प्रत्यशियों को लेकर अभी तक माथापच्ची कर रही है। मीडिया के साथ एक संवाद में कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के चयन का पूरा अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिया है। उन्होंने कहा कि आज देर रात या कल तक कांग्रेस अपने चारों उम्मीदवारों का नाम घोषित कर देगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने साफ किया कि जो भी पार्टी का निर्णय होगा वह सभी के लिए मान्य व अंतिम होगा।राठौर ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के पास महंगाई के सिवा अन्य कोई मुद्दा नही है पर कहा कि महंगाई व बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि वह कांग्रेस के समय व अपने इस समय की खाद्यान्न व अन्य वस्तुओं, तेल,पेट्रोल,डीज़ल के मूल्यों सूची को जारी करें। उन्होंने कहा कि सरकार न तो कभी बेरोजगारी की कोई बात करती है न ही महंगाई की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियो में बाहरी लोगों की नियुक्तियों से प्रदेश के बेरोजगारों के साथ एक बड़ा धोखा किया जा रहा है। राठौर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नगर निकाय चुनावों से लेकर जिला परिषद, प्रदेश विवि.में गैर शिक्षक कर्मचारी व अधिकारी व अन्य संगठनों के चुनावों में कांग्रेस समर्थित लोगों की शानदार जीत हासिल हुई है।

इससे साफ है कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन व सरकार की बदलाव की लहर चल पड़ी है। प्रदेश में होने जा रहें चारों उप चुनाव के लिये कांग्रेस पूरी तरह तैयार- राठौरउन्होंने कहा कि प्रदेश में चार उपचुनावों से कांग्रेस का जीत का सिलसिला शुरू होगा जो अगले साल 2022 में  विधानसभा चुनावों में भी जारी रहेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]