लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अवैध तरीके से रेत-बजरी भरकर ले जा रहे आधा दर्जन वाहन पकड़े

SAPNA THAKUR | 4 अक्तूबर 2021 at 9:13 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर में अवैध खनन के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वन विभाग की टीम ने कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से रेत-बजरी भरकर ले जा रहे आधा दर्जन वाहनों को पकड़ा है। वन विभाग की टीम ने गत रात गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

वन विभाग की टीम ने मंडल के अलग-अलग इलाकों में दबिश दी। इस दौरान रेत-बजरी के चार टिप्पर, दो पिकअप व एक ट्रैक्टर को विभाग की टीम ने पकड़ा और जुर्माने के तौर पर 43,500 रुपए की राशि वसूल की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उधर, नाहन के डीएफओ सौरव ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध रूप से रेत-बजरी ले जा रहे सात वाहनों को पकड़ा है और उनसे जुर्माना भी वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें