बड़ी मछलियां और स्पलायर अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर
HNN / बद्दी
प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में पंजाब हरियाणा की अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पुलिस लगातार छापेमारी करके रोजाना अवैध शराब के कारोबारियों को पकड़ रही है। लेकिन बड़ी मछलियां और स्पलायर अभी तक भी पुलिस गिरफ्त से कोसों दूर हैं। छोटे शराब कारोबारियों पर नुकेल कसते हुए जिला पुलिस की टीम ने मुखबर से मिली सूचना के बाद वार्ड नंबर-8 बिलांवाली लबाणा में छापेमारी की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जहां पर श्याम लाल पुत्र आत्मा राम निवासी बिलांवाली लबाणा ने अपने भैसों के बाड़े के अंदर बने कमरे में अवैध शराब छुपा रखी थी। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी की तो पुलिस को मौके से 9 बोतलें, 22 अध्धे तथा 73 पब्बे अवैध देसी शराब के बरामद किए। आरोपी अवैध शराब के संबंध में कोई दस्तावेज या लाईसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस पर पुलिस ने अवैध शराब की खेप को कब्जे में ले लिया।
उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने छापेमारी कर बिलांवाली लवाणा से अवैध देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group