लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए पात्र युवा कर सकते हैं आवेदन

Published BySAPNA THAKUR Date Aug 27, 2021

HNN/ राजगढ़

समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 6 सिंतबर कर दिया गया है ताकि सभी पात्र युवा सरकार के इस कार्यक्रम का लाभ उठा सके। तहसील कल्याण अधिकारी राजगढ़ ने बताया कि प्रदेश में समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रमो के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।

इस योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विधवा, एकल नारी व विशेष रूप से सक्षम सम्बन्धित उम्मीदवार जिन की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो तथा गरीबी रेखा से नीचे रह रहे चयनित परिवारों के सदस्य हो या जिनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम हो। ऐसे पात्र युवा डी.सी.ए प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते हैं जिसकी अवधि एक वर्ष होगी।

उन्होने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन सादे कागज पर सम्बन्धित तहसील कल्याण अधिकारी अथवा इन्फोविज टेक्नोलॉजी कंप्यूटर सेन्टर मे अब 06-09-2021 तक जमा करवा सकते है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841