प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला हॉकी टीम को फोन कर उनसे बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हारी महिला हॉकी टीम का होंसला बढ़ाया। बता दें कि ब्रॉन्ज मेडल मैच में ग्रेट ब्रिटेन ने भारत की महिला हॉकी टीम को 4-3 से हराया। कड़े मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शानदार खेल दिखाया और दूसरे क्वार्टर में 3-2 की बढ़त बना ली थी।
हालांकि, टीम इस बढ़त को कायम नहीं रख सकी और ब्रिटेन ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में 15 मिनट के अंदर 2 गोल दाग 4-3 से मैच जीत लिया। जिसके बाद आज भारतीय महिला हॉकी टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया। इस दौरान मोदी ने ढांढस बंधाते हुए कहा कि उनका पसीना पदक नहीं ला सका लेकिन आज देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group