HNN/ ऊना
चिंतपूर्णी मां के दर श्रद्धालुओं की आवाजाही से मंदिर न्यास का खजाना फिर से भरने लगा है। चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं ने मां के चरणों के करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाया है। वीकेंड पर मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और मां के दर्शन कर रहे हैं।
चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट खुलने से मां के दरबार मे रोजाना भक्तों की चहल पहल बनी हुई है। बता दें कि चिंतपूर्णी मंदिर में जुलाई माह के दौरान दो करोड़ 74 लाख 79 हजार 650 रुपये का नकद चढ़ावा माँ के भक्तों द्वारा चढ़ाया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, वित्त एवं लेखा अधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि पहली से 31 जुलाई तक मंदिर न्यास को दो करोड़ 74 लाख रुपये की नकदी प्राप्त हुई है। मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। न्यास की ओर से बेहतर प्रबंध किए गए है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group