लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

600 फीट गहरी खाई में लुढ़की कार, एक की मौत

SAPNA THAKUR | Mar 31, 2022 at 12:44 pm

HNN/ चंबा

सदर पुलिस थाना चंबा के तहत चंबा-जोत मार्ग पर खजियार मोड़ (तलाई) के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा इस हादसे में एक अन्य घायल हुआ है जिसका उपचार चंबा मेडिकल कॉलेज में जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार नंंबर एचपी-48बी-0282 में सवार होकर 42 वर्षीय काजू राम पुत्र छांगा राम निवासी गांव घ्राण बेही डाकघर बसोदन तहसील जिला चंबा और 37 वर्षीय मदन लाल पुत्र रफलू राम निवासी गांव घ्राण बेही डाकघर बसोदन तहसील जिला चंबा चंबा-जोत मार्ग पर जा रहे थे।

इस दौरान खजियार मोड़ के समीप चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस दौरान गाडी तक़रीबन 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत व बचाव कार्य शुरू किया तथा दोनों घायलों को वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया परंतु तब तक काजू राम दम तोड़ चुका था जबकि मदन लाल का उपचार अस्पताल में चल रहा है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841