HNN/ सोलन
जिला सोलन के बरोटीवाला थाने के तहत कोटला गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 56 वर्षीय तुलसी कुमार पुत्र जमना राम बिहार राज्य के अरवल जिले के करपी तहसील के भगरा गांव के रूप में हुई है।
हालाँकि व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, तुलसी कुमार कोटला गांव में अमर सिंह के मकान में किराए पर रहता था। वह बरोटीवाला में एक निजी उद्योग में कार्यरत था। सुबह अपने कमरे से कूड़ा फेंकने के लिए थोड़ी दूर तक गया और रास्ते में ओंधे मुंह गिर गया। जिससे वह बेहोश हो गया। राह चलते हुए लोगों ने इसकी सूचना मकान मालिक अमर सिंह को दी।
सूचना मिलते ही अमर सिंह मौके पर आया। उसने बरोटीवाला पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group