HNN / ऊना
जिला मुख्यालय ऊना में पुलिस ने एक युवक के कब्जे से नशे की खेप बरामद की है। आरोपी की पहचान 29 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने पूरे शहर में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान आधी रात को एक युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। जब नाकाबंदी पर मौजूद पुलिस के कर्मियों ने युवक से पूछताछ की तो युवक घबराया हुआ था।
शक के आधार पर जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 5.92 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है कि वह नशे की खेप कहां से लेकर आया था और इसे कहां सप्लाई करने जा रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group