HNN/बिलासपुर
जिला बिलासपुर के मरोतन बाजार में 43 वर्षीय व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान राजपाल (43) पुत्र निक्का राम निवासी गांव धनड़ डाकखाना मलहोट तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजपाल पिछले बुधवार को मरोतन बाजार को गया था। इसी दौरान वह सीढ़ियों से गिर गया और घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। एम्स में शनिवार तक उपचार चलता रहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लेकिन शनिवार को उसकी हालत बिगड़ने पर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू की।
मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर जाकर जांच करेगी। मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group