HNN/ काँगड़ा
जिला में एक महिला का शव खड्ड से बरामद हुआ है। हालांकि महिला का शव खड्ड में कैसे पहुंचा और मौत के क्या कारण रहे होंगे इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। तो वहीं दूसरी तरफ महिला के मायके पक्ष ने पति पर प्रताड़ना के आरोप जड़े हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय मलका देवी निवासी गडूह भवारना का सड़ा गला शव सब्जी मंडी के समीप बिनवा खड्ड में तैरता हुआ दिखाई दिया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया। जिसके बाद मृतक महिला के परिजनों को मौके पर बुलाया गया। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और कपड़ों से महिला की पहचान की। उधर मायके पक्ष ने मलका देवी के पति पर उसे प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप जड़े हैं। इसके साथ ही मामले की गंभीरता से जांच करने को भी कहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group