HNN/ कांगड़ा
देहरा पुलिस ने समनोली (जिला कांगड़ा)-भरवाईं (जिला ऊना) सीमा पर नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस टीम ने कार को जांच के लिए रुकवाया जिसमें से लाखों रूपए का 39 किलोग्राम सफेद चंदन बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी सवार तीन युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और आईएफ 41 व 42 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरा पुलिस ने देहरा-भरवाईं (ऊना) सीमा पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान देहरा की तरफ से आ रही एक गाडी को जाँच के लिए रुकवाया गया जिसमें तीन युवक सवार थे। जब पुलिस ने शक के आधारा पर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से सफेद चंदन बरामद हुआ जोकि 39 किलोग्राम पाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि गाड़ी सवार तीन युवकों से बिना दस्तावेज के सफेद चंदन बरामद हुआ है। भारतीय बाजार में सफेद चंदन की कीमत 18 हजार से 20 हजार रुपये प्रति किलो है। आरोपी सफेद चंदन की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आए थे पुलिस मामले की हर पहलू से जांच करेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group