HNN / चंबा
जिला चंबा में 3 दिन से लापता चल रहे व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र प्रेम लाल गांव रुगड़ी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार व्यक्ति 19 नवंबर को घर से किसी काम के लिए गया था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने व्यक्ति की हर जगह तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवाई और पुलिस व्यक्ति की तलाश में जुट गई। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव आहन पनिहार के पास पड़ा हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और व्यक्ति की पहचान के लिए लापता व्यक्ति के परिजनों को बुलाया गया। जिसके बाद परिजनों ने शव की पहचान की। उधर, डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि 3 दिन से लापता चल रहे व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई अभी पता नहीं चल पाया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group