सोलन
10वीं और 12वीं पास युवा ले सकते हैं हिस्सा, रोजगार कार्यालय कसौली में होगा आयोजन
जिला सोलन में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। मैसर्ज़ ऑरो टेक्सटाइल्स बद्दी में अप्रेंटिस मशीन ऑपरेटर के 100 पदों पर भर्ती के लिए 28 मई 2025 को कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
जगदीश कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास निर्धारित की गई है तथा उम्मीदवार की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर जाकर ‘कैंडिडेट लॉगइन’ के माध्यम से अपना पंजीकरण करें और शैक्षणिक योग्यता के अनुसार अधिसूचित रिक्तियों के लिए आवेदन करें। आवेदन करने से पहले यह आवश्यक है कि आवेदक का नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो।
28 मई को पहुंचें कैंपस इंटरव्यू में
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सभी योग्य अभ्यर्थी अपनी योग्यता से संबंधित सभी मूल प्रमाण पत्रों और दस्तावेजों के साथ उप रोजगार कार्यालय कसौली में 28 मई 2025 को प्रातः 10:30 बजे कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
संपर्क सूत्र
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01792-227242 या मोबाइल नंबर 70180-23273 पर संपर्क कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group