HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रविवार को जिला के 27 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएच गगरेट, चिंतपूणी, अंब, बंगाणा व हरोली, सीचएचसी दौलतपुर चैक व धुसाड़ा में 18 प्लस को कोविड वैक्सीन की डोज़ लगाई जाएगी।
वही, पीएचसी लठियाणी, सोहारी, मरबाड़ी, बढे़ड़ा राजपूतां, अकरोट, शिवपुर व धर्मशाला महंतां, एचएससी बडूही, बीहडू, धुंदला, बुडवार, तलाई, जोल, थानाकलां व ठठल, मोबाईल टीम चुगाठ, ईसपुर, पीएचसी चुरूडू, अंब व एएचसी जोबार में 18 प्लस को कोविड वैक्सीन की डोज़ लगाई जाएगी।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841