HNN/ मनाली
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में इस बार न्यू ईयर के लिए लाखों सैलानियों के यहां पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जिला के तमाम छोटे-बड़े होटल बुक हो चुके हैं। ऐसे में न्यू ईयर पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। बता दे कि पहले जहां क्रिसमस को हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे तो वहीं अब न्यू ईयर के जश्न के लिए मनाली में एक लाख पर्यटकों के पहुंचने की संभावना बनी हुई है।
इसके लिए होटल संचालकों ने पहले से ही तैयारियां मुकम्मल कर ली है। वही इस बार क्रिसमस पर बर्फबारी नहीं हुई जिसके चलते पर्यटकों को मायूसी का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब देश के कोने-कोने से मनाली पहुंचने वाले पर्यटकों को न्यू ईयर पर बर्फबारी की आस है। उधर, होटल कारोबारियों ने बताया कि वर्ष 2023 के स्वागत के लिए पर्यटन नगरी मनाली तैयार है।
बताया कि 31 दिसंबर को यहाँ पर्यटकों की भीड़ उमड़ेंगे। जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह तक होटलों की अच्छी बुकिंग चल रही है। ऐसे में जनवरी में भी अच्छा विंटर सीजन चलने की उम्मीद जताई जा रही है।