लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

20 से 22 जून तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला , भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 8 अप्रैल 2025 at 6:21 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सोलन

उपायुक्त मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु बैठक, सुरक्षा व स्वच्छता पर विशेष जोर

राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेले की तिथियां तय
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने जानकारी दी है कि राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला इस वर्ष 20, 21 और 22 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा। मेला आयोजन की तैयारियों को लेकर उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेले को भव्य, परंपरागत और व्यवस्थित रूप में आयोजित करने के निर्देश दिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मेले में विभागीय सहभागिता अनिवार्य
उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सभी विभागों के सहयोग से मेला आयोजित किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं व आगंतुकों को हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

खेल प्रतियोगिताएं और विशेष आयोजन
मेले में इस बार लड़कियों के लिए विशेष खेल प्रतियोगिताएं, चित्रकला, फ्लावर शो, स्वस्थ बेबी शो, श्वान प्रदर्शनीसांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय हिमाचली कलाकारों को विशेष महत्व और मंच देने की बात कही गई है।

श्रद्धालुओं और आमजन की सुविधा के निर्देश
मनमोहन शर्मा ने कहा कि मेले में लगने वाले भंडारों के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी, जो एसडीएम सोलन से प्राप्त करनी होगी। श्रद्धालुओं की सुविधा, आवागमन, आपातकालीन सेवाओं और भीड़ प्रबंधन के लिए सभी विभागों को पूर्व योजना और समन्वय से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बैठक में बताया कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उपायुक्त ने भी निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था और यातायात को बनाए रखने के लिए पुलिस पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार कार्य करे।

स्वच्छता व सजावट का भी रहेगा विशेष ध्यान
मेले के दौरान शहर व आयोजन स्थल पर स्वच्छता बनाए रखने को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त स्मारिका प्रकाशन, शोभायात्रा, प्रदर्शनी, और कला-संस्कृति से जुड़े विविध आयोजनों पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में रही प्रशासनिक सक्रियता
बैठक का संचालन सहायक आयुक्त नरेन्द्र चौहान ने किया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन, एसडीएम सोलन डॉ. पूनम बंसल, एसडीएम कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, एसडीएम नालागढ़ राजकुमार, सीएमओ सोलन डॉ. अमित रंजन तलवार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त विमला सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]