HNN/ चंबा
जिला चंबा में पुलिस ने चरस की एक बड़ी खेप सहित दो तस्करों को काबू किया है। इस दौरान दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 किलो से भी अधिक चरस पकड़ी है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20, 25, 29 के अंतर्गत केस दर्ज किया है।
पुलिस चौकी बकलोह के पुलिस दल ने शुक्रवार को तुननुहट्टी के समीप गुन्ना मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान दो व्यक्तियों को पुलिस ने जांच के लिए रुकवाया और उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 2 किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, एएसपी चम्बा विनोद कुमार ने पुष्टि करते हुए बतया कि जगदीश चंद (31) पुत्र देवी सिंह निवासी गांव सरेला डाकघर थली तहसील चुराह जिला चंबा और फिरोज खान (36) पुत्र कासमदीन निवासी गाँव गलोडी डाकघर थली तहसील चुराह जिला चम्बा के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group