HNN/ चंबा
जिला चंबा के भरमौर में एक कंकाल जंगल से बरामद हुआ है। बता दे कि जिसका यह कंकाल है वह तकरीबन 2 माह से लापता चल रहा था जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस थाना में भी दर्ज करवाई थी। परिजनों ने कपड़ों और जूतों से व्यक्ति की पहचान की है।
जानकारी के अनुसार जिया लाल पुत्र कैलाश चंद निवासी गांव और डाकघर बड़ग्रां मानसिक रूप से परेशान था और दस सितंबर से लापता चल रहा था। व्यक्ति का जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। इसी बीच किसी ने व्यक्ति का कंकाल बड़ग्रां के कंडोला फाट में पड़ा हुआ था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लिया और चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया गया। हालांकि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group