HNN/ चम्बा
जिला चम्बा के कियाणी में एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नीतिश (19) पुत्र धनु महतो निवासी बिदोल जिला बेगुसराय बिहार के रूप में हुई है।
वही मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लिहाजा युवक ने आत्महत्या क्यों की इसके कारणों का पता पुलिस लगा रही है।
फिलहाल पुलिस द्वारा परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं तथा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतिश परिवार सहित कियाणी में किराए का मकान लेकर रह रहा था और यहां मिस्त्री का काम करता था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बताया जा रहा है कि युवक ने कच्चे मकान की छत की लकड़ी के साथ फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। वही जब युवक काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो परिजन उसे देखने के लिए कमरे में गए परंतु दरवाजा अंदर से बंद था।
जिसके बाद जब खिड़की से झांक कर देखा गया तो सभी के होश उड़ गए। एसपी अरूल कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के शव का चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group