HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर में एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय अजय कुमार पुत्र विनोद कुमार जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अजय ने देर रात घर की छत से फंदा लगा लिया। जब परिजनों ने सुबह युवक को काफी देर तक आवाज लगाई तो उसके कमरे से कोई जवाब नहीं आया।
इसके बाद उसकी बड़ी बहन जब उसके कमरे में गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। जब उसकी बहन ने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई उसने देखा कि उसका भाई छत की कुंडी से लटका हुआ था। इसके बाद इसकी सूचना परिवार वालों को दी गई और पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया गया।
बता दें कि अजय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह आईटीआई कर रहा था। उधर, एसएचओ सदर निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और आत्महत्या के कारणों की छानबीन में पुलिस जुट गई है।