HNN/ बिलासपुर
जिला पुलिस ने हेरोइन की एक बड़ी खेप के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की शिनाख्त मनोज कुमार निवासी खारसी तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके से हिरासत में ले लिया है।
जानकारी अनुसार सदर थाना पुलिस ने नौणी के समीप गश्त के दौरान मनोज कुमार पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान उसने कोई वस्तु जेब से निकालकर सड़क किनारे फेंक दी।
पुलिस को जब युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसे दबोचा गया और फेंकी गई वस्तु की तलाशी ली गई तो उसमें से 17.68 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने पुष्टि की है।