लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

14वीं ज़िला स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित

Ankita | 26 अप्रैल 2023 at 3:10 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

HNN/ सोलन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने आज सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 14वीं ज़िला स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर छात्रों का आह्वान किया कि वह कठिन परिश्रम और दृढ़ता के साथ कार्य कर अपना लक्ष्य प्राप्त करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि युवाओं को सदैव यह स्मरण रखना होगा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता और परिश्रम के साथ व्यक्ति प्रत्येक कार्य में निपुण बन सकता है। श्रम एवं रोज़गार मंत्री ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान युवाओं को रोज़गार एवं स्वरोज़गार का बेहतर साधन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम युवाओं को बेहतर रोज़गार व स्वरोज़गार प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेरोज़गार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 03 मई, 2023 को मैगा रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप इस रोज़गार मेले में भाग लेकर बेहतर रोज़गार प्राप्त करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सरकार निराश्रित बच्चों के साथ-साथ बेसहारा महिलाओं के सुख व आश्रय के लिए सुखाश्रय योजना आरम्भ की है।

वर्तमान सरकार के इस फैसले से हिमाचल प्रदेश में जहां हजारों बेसहारा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च सरकार वहन करेगी, वहीं 27 वर्ष तक इनका पूरा खर्च भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन निराश्रितों की एक अभिभावक के रूप में परवरिश भी करेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत एकल नारी को आवास निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए उपलब्ध करवाए जाएंगे।

डाॅ. शाडिल ने इस अवसर पर युवाओं से आग्रह किया कि वह नशे से दूर रहें और खेलों के माध्यम से अपनी ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करें। डाॅ. शांडिल ने प्रतियोगिता के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में कब्बडी, खो-खो, वाॅलीबाल, बास्केटवाॅल, बेडमिंटन एवं वू-शू, दौड़, हाई जम्म, ट्रिपल जम्प के साथ-साथ एकल गीत, समूह-गान, स्किट एवं नृत्य जैसी सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]