HNN / मनाली
12 साल बाद कल यानि सोमवार को पिता पुत्र का भव्य मिलन होने जा रहा है। पिता पुत्र के इस भव्य मिलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । तो वहीं आज आराध्य देव बिजली महादेव अपने सैकड़ों कारकुन व देवियों सहित आज मनाली के बरान पहुंचे।
इससे पहले बिजली महादेव 2007 में शाही स्नान के लिए मनाली आए थे। वही कल यानि सोमवार को एक बार फिर बिजली महादेव अपने पुत्र कार्तिकेय से मिलने पहुंचेंगे। हालांकि 4 साल पहले कार्तिकेय भी अपने पिता बिजली महादेव से मिलने गए थे। पिता पुत्र के इस भव्य मिलन को देखने के लिए कल के दिन का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841