Himachalnow / धर्मशाला
हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा स्थगित की
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 मार्च 2025 को होने वाली 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह निर्णय चंबा जिले के चुवाड़ी परीक्षा केंद्र में हुई एक गंभीर गलती के चलते लिया गया, जहां 10वीं कक्षा की परीक्षा के स्थान पर गलती से 12वीं कक्षा का प्रश्न पत्र खोल दिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पेपर लीक की आशंका, बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम
बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता रोकने के लिए एग्जाम मित्र ऐप का उपयोग किया जाता है, जिसमें पेपर खोलने का वीडियो अपलोड किया जाता है।
जब इस ऐप के डेटा को जांचा गया तो शिकायत सही पाई गई और यह स्पष्ट हो गया कि 12वीं का अंग्रेजी प्रश्न पत्र निर्धारित समय से पहले ही खोला जा चुका था। बोर्ड ने इसे परीक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन मानते हुए परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया।
नैतिकता के आधार पर परीक्षा रद्द, नई तारीख जल्द होगी घोषित
बोर्ड ने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में नैतिकता के आधार पर परीक्षा को पूर्व निर्धारित प्रश्न पत्र के साथ नहीं करवाया जा सकता। इसलिए 8 मार्च को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
नई परीक्षा तिथि बाद में होगी घोषित
बोर्ड ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे घबराएं नहीं, जल्द ही नई परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group