🤝 पत्रकार संघ। के खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान, स्नूकर एसोसिएशन को सक्रिय करने पर दिया जोर
सोलन।
सोलन के स्नूकर प्रेमियों के बीच रविवार रात उत्साह का माहौल रहा, जब सोलनाइट स्नूकर अकादमी में आयोजित अमेच्योर स्नूकर टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला गया। बेस्ट ऑफ-7 फ्रेम के इस रोमांचक फाइनल में विक्की ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धर्मेंद्र डडवाल को हराकर खिताब जीत लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
खिताब जीतने के साथ ही विक्की ने 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार और चमचमाती ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया, जबकि उपविजेता रहे धर्मेंद्र डडवाल को भी 4,000 रुपये के कैश प्राइज से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में जिला सोलन पत्रकार संघ के प्रधान पुनीत वर्मा व सोलन डिस्टिलरी के ओनर अभिजॉय घोष ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जिला सोलन संघ के महासचिव अश्वनी शर्मा स्पेशल गेस्ट और हिमाचल दस्तक के चीफ मार्केटिंग मैनेजर वेद आर्य गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे।मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
अध्यक्ष ने उठाया टैलेंट का मुद्दा
इस अवसर पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि”सोलनाइट स्नूकर टूर्नामेंट की सफलता यह साबित करती है कि सोलन में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
स्नूकर जैसे एकाग्रता वाले खेल में हमारे खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन करना गर्व का विषय है। मैं विशेष रूप से धर्मेंद्र डडवाल को फाइनल तक पहुंचने पर बधाई देता हूँ, जिन्होंने प्रेस क्लब का मान बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि निष्क्रिय पड़ी जिला बिलियर्ड व स्नूकर एसोसिएशन को जल्द से जल्द सक्रिय किया जाए। केवल प्लेटफार्म की कमी के कारण हमारा टैलेंट ज़ाया नहीं होना चाहिए।
हम प्रशासन से अपील करते हैं कि खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि सोलन से भी भविष्य के पंकज आडवाणी और रॉनी ओ’सुलिवन निकल सकें।
“टूर्नामेंट के आयोजक करण शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि पहली बार जिला सोलन प्रेस क्लब के दो खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर क्लब का नाम रोशन किया।
संघ के प्रधान पुनीत वर्मा और महासचिव अश्वनी शर्मा ने फाइनल तक पहुँचने वाले सदस्य धर्मेंद्र डडवाल को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए 2100 रूपये नगद का सम्मान स्वरूप पुरस्कार भी प्रदान किया।
करण शर्मा ने कहा कि यह टूर्नामेंट प्रीमियम इंग्लिश मानक वाली टेबलों पर पूरी तरह स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के साथ खेला गया, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना था।इस अवसर पर सुमित, गुन्नू, मोहित, इंद्र सूरी, मनीष मेहता, विकास, जीतू समेत कई स्नूकर प्रेमी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





