HNN/ मनाली
पर्यटन नगरी मनाली के एक होटल में दिल्ली के पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। अनूप कुमार पुत्र मोरी सिंह निवासी गली नंबर-13 जय माता मार्कीट त्रिनगर दिल्ली पर्यटन नगरी मनाली घूमने आया हुआ था तथा मनाली के एक निजी होटल में ठहरा हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो होटल के कर्मचारियों ने अंदर जाकर देखा।
इस दौरान युवक कमरे के भीतर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था तथा उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। लिहाजा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो युवक की सांसे थम चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक युवक की मृत्यु कैसे हुई है इसके कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस उपाधीक्षक मनाली हेमराज वर्मा ने पुष्टि की है।