लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हॉलिडे होम शिमला में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य क्रेडिट सेमिनार हुआ आयोजित

Published ByAnkita Date Jan 31, 2024

एफपीओ के सीईओ दीपक कुमार को मिला सम्मान

HNN/ नाहन

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की ओर से 31 जनवरी 2024 को होटल हॉलिडे होम, शिमला में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला सिरमौर के नाहन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कंडई वाला में स्थित द एग्रो मार्केटिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी किसान उत्पादक संगठन को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

एफपीओ के सीईओ दीपक कुमार ने यह सम्मान प्राप्त किया। हिमाचल प्रदेश के दो एफपीओ को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। आयुष किसान उत्पादक संगठन को किसानों की आय में वृद्धि करने के साथ ही किसानों की आय के लिए नए स्रोत शुरू करने के लिए सम्मानित किया गया है।

द आयुष एग्रो मार्केटिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में किसानों से औषधीय पौधों की खेती करवाने के साथ-साथ विपणन व मार्केटिंग में सहयोग क्या जा रहा है। इस क्षेत्र के किसानों की आय में वृद्धि हुई है। इसके अलावा एफपीओ द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बंबू क्राफ्ट की वर्कशॉप भी शुरू की गई है।

संगोष्ठी का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किसानों की आए सुदृढ़ करने के क्षेत्र में किया जा रहे बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि किसान उत्पादक संगठन एवं महिला स्वयं सहायता समूह ग्रामीण विकास में बेहतर योगदान दे रहे हैं।

प्रभारी अधिकारी, नाबार्ड हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय आरएस अमर ने कृषि और ग्रामीण क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए बैंकों, राज्य सरकार, कृषि विश्वविद्यालय, केवीके, गैर सरकारी संगठनों को वित्त पोषण सहायता प्रदान करके ‘ग्रामीण उत्प्रेरक’ के रूप में नाबार्ड की भूमिका अदा कर रहा है।

डीडीएम सिरमौर विक्रमजीत सिंह ने बताया कि नाबार्ड द्वारा ग्रामीण विकास में बेहतर कार्य किया जा रहे हैं। किसान उत्पादक संगठन व स्वयं सहायता समूहों को तकनीकी प्रशिक्षण देने के साथ-साथ वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841