लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हैंड ब्रेक लगाना भूला ड्राइवर ,गाड़ी खाई में गिरी , महिला की …….

Published ByHNN Desk Nahan Date Nov 16, 2024

Himachalnow/संगड़ाह

कालथ गांव के पास कार खाई में गिरी, महिला की मौत

हिमाचल प्रदेश के संगड़ाह उपमंडल के कालथ गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 68 वर्षीय महिला सैना देवी की मौत हो गई। शिलाई उपमंडल के पंजौंड़ गांव की निवासी सैना देवी को परिजन इलाज के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, सैना देवी घर पर गिरकर चोटिल हो गई थीं। रास्ते में, परिवार ने एक ढाबे पर खाना खाने के लिए गाड़ी रोकी, जबकि महिला गाड़ी में ही बैठी रही।

हैंड ब्रेक फेल होने से हादसा
परिजनों के ढाबे में जाते ही गाड़ी (HP01N-0319) हैंड ब्रेक न लगने के कारण ढलान में लुढ़ककर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में सैना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हैंड ब्रेक न लगने को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

परिवार को गहरा सदमा
हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। सैना देवी का बेटा, जो शिमला में टैक्सी चालक है, इन दिनों घर पर आया हुआ था। उसकी मां की अचानक मौत ने परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं।

प्रशासन ने दी राहत राशि
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने पीड़ित परिवार को 25,000 रुपये की तुरंत राहत राशि प्रदान की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841