सिरमौर जिले की उभरती खिलाड़ी मनीषा ने हैंडबॉल में शानदार प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर स्थान बनाकर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंडर-14 वर्ग की इस खिलाड़ी के चयन से पूरे इलाके में उत्साह और गर्व का माहौल है।
सिरमौर/कोटड़ी व्यास
स्कूल गेम्स फेडरेशन में हिमाचल के लिए चयन
विकास खंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत कोटड़ी व्यास स्थित शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय की छात्रा मनीषा का चयन 69वें स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया अंडर-14 गर्ल्स हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में वह हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सिरमौर टीम की कप्तान बनकर दिखाया दम
ऊना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान मनीषा ने सिरमौर जिला टीम की कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली। उनके नेतृत्व और प्रदर्शन की बदौलत टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही, जिससे उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए सुनिश्चित हुआ।
नेशनल कैंप में लेंगी विशेष प्रशिक्षण
मनीषा 27 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक मोरसिंगी, बिलासपुर में आयोजित नेशनल कैंप में हैंडबॉल की बारीकियों का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। इसके बाद 5 से 10 जनवरी तक चितौड़गढ़ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की ओर से मैदान में उतरेंगी।
मेहनत और अनुशासन से मिली सफलता
विद्यालय प्रबंधन और ग्रामीणों के अनुसार मनीषा बेहद शांत स्वभाव की और अनुशासित खिलाड़ी हैं। वह पिछले कई वर्षों से कोच धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास कर रही थीं, जिसका परिणाम अब राष्ट्रीय स्तर पर चयन के रूप में सामने आया है।
जिलेभर से मिल रही बधाइयां
मनीषा की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता सर्वजीत कौर और दीप कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानाचार्य रघुबीर तोमर सहित शिक्षकों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने इसे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






