जिला सिरमौर की अंडर-19 बालिका जिला स्तरीय प्रतियोगिता पच्छाद उपमंडल के बडू साहिब में 6 से 8 अक्टूबर तक चल रही है। जिसमें शहीद कमल कात मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कोटडी व्यास की छात्रायों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ सभी टीमों को एकतरफा हराया। सेमीफाइनल में कोटडी व्यास स्कूल की टीम ने कांगर धरयार को 21-1 से मात दी व फाइनल में बनोर टीम को 20-3 से एकतरफा हराते हुऐ जिला सिरमौर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया।
नाहन
बडू साहिब में जिला स्तरीय बालिकाओं की प्रतियोगिता का आयोजन
कोटडी व्यास स्कूल टीम में खिलाडी कप्तान स्नेहा, उपकप्तान महक, गोलकीपर अंकिता चौधरी, स्वेता चौधरी, नंदिता महरालू, दीपिका सिपड, स्नेहा पटोल, रितु, कोमल शर्मा, आशु, पायल धीमान और कृतिका ने लगातार अच्छा पर्दशन करते हुए कोटडी व्यास को जिला का विजेता बना दिया। वही टीम कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया की खिलाड़ियों ने अच्छे प्रदर्शन के बलबूते सभी मैचों मे एकतरफा जीत हासिल की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
खिलाड़ियों की मेहनत से लगातार जीत का सिलसिला जारी
उन्होंने कहा की ये खिलाडी लगातार कई वर्षो से हैंडबॉल मे अच्छे प्रदर्शन के बलबूते पर जिला सिरमौर के विजेता बने हुए है। टीम खिलाडी लगात्तार 2 से 3 घंटे सुबह शाम प्रेक्टिस और लगात्तार 4 वर्षो से मेंहनत कर रहे है।
टीम को मिली बधाइयाँ
टीम कोच धर्मेंद्र चौधरी व टीम मनेजर उर्मील शर्मा ने टीम को इस उपलब्धि पर बधाइ दी। वही एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह, सुमन देवी, मुलकराज, राजकुमार, सर्वजीत कौर पवन कुमार व पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने भी सभी खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





