HNN / हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के 45 वर्षीय जवान राकेश कुमार की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जवान नादौन की ग्राम पंचायत जोलसप्पड़ का रहने वाला था, जो ग्वालियर में सीआरपीएफ में तैनात था। जानकारी के अनुसार अचानक ड्यूटी के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिन पहले ही वह अपने बड़े भाई की बरसी करके वापस ड्यूटी पर पहुंचे थे। वही उनके बड़े भाई का भी 4 वर्ष पहले हृदय गति रुकने से देहांत हो गया था। वहीं अब राकेश कुमार की मौत से क्षेत्र व परिवार में शोक की लहर है। राकेश कुमार अपने पीछे 8 वर्षीय बेटा और 14 वर्षीय बेटी सहित पत्नी व माता-पिता छोड़ गए हैं। उनका बीते कल राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।